संभल जनपद के नखासा थाना क्षेत्र में हातिम सराय रेलवे स्टेशन के पास 25 दिन पहले मिले युवक के शव का नखासा थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोप में मृतक युवक के साथ काम करने वाले साथी को ही गिरफ्तार किया है और पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि आरोपी की मृतक की पत्नी पर गलत निगाह थी।
जानिये क्या है पूरा मामला
दरअसल नखासा थाना क्षेत्र के हातिम सराय रेलवे स्टेशन के पास 27 जुलाई को क्षेत्र के ही नियम वाली बस्ती के निवासी शंकर का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके गहनता से मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो युवक की हत्या का पर्दाफाश किया। नखासा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार ने मृतक शंकर की हत्या के आरोप में उसके साथ रंगाई पुताई का काम करने वाले साथी विनीत को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए एडिशनल एसपी आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि 1 महीने पहले मृतक शंकर अपने साथी विनीत को घर लेकर गया था। इसी बीच आरोपी विनीत की मुलाकात शंकर की पत्नी राधा से हुई और तभी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। विनीत अक्सर शंकर के घर पर आता जाता रहता था और इस दौरान शंकर की पत्नी राधा और विनीत के बीच काफी हंसी मजाक होती थी जिसको लेकर शंकर काफी नाराज हो जाता था। विनीत ने शंकर की पत्नी राधा तक पहुंचने के लिए उस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 27 जुलाई को रेलवे ट्रैक के पास शराब पिलाकर उसकी पत्नी राधा के बारे में जिक्र करते हुए उकसाया। जैसे ही पत्नी राधा का नाम सुनकर शंकर नाराज हुआ और इसी बीच आरोपी विनीत ने शंकर का सिर पकड़ कर रेलवे ट्रैक से मार दिया और उसकी मृत्यु हो गयी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विनीत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी विनीत की निशानदेही पर घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। 25 दिन की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शंकर के हत्यारे विनीत को पकड़ लिया है।