यूपी के मैनपुरी जिले में एक स्कूल से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा को इसलिए पीटा गया कि वो टीचर के लिए बर्फी लेकर नहीं आई थी। जिसके बाद छात्रा के अंदर इतना डर बैठ गया कि वह एक महीने तक स्कूल नहीं गई। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की तब जाकर समझौता हुआ।
एक महीने बाद थाने पहुंचे छात्रा के परिजन
यह मामला नवीगंज कस्बा के पुरैया स्थित एक स्कूल का है। जहां बर्फी न लाने पर महिला टीचर ने छात्रा की पिटाई कर दी। छात्रा और उसके परिजन एक माह तक खामोश रहे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत की और समझौता कर मामले को रफा-दफा कर दिया। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली गांव चनेपुर की एक छात्रा के परिजन गुरुवार शाम नबीगंज पुलिस चौकी शिकायत लेकर पहुंचे।
फेल होने की धमकी से डरी छात्रा
परिजनों ने शिक्षिका पर आरोप लागते हुए कहा कि एक महीने पहले स्कूल की एक शिक्षिका ने छात्रा को प्रयोगात्मक परीक्षा में एक किलो बर्फी लाने के लिए कहा था। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए छात्रा केवल आधा किलो बर्फी लेकर गई थी। इससे नाराज होकर शिक्षिका ने छात्रा के साथ मारपीट की। साथ ह उसे फेल करने की धमकी भी दी। फेल होने की धमकी से छात्रा इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया।
एक महीने बाज परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका और स्कूल प्रशासन से मामले की जानकारी ली। शिक्षिका ने बताया गया कि प्रैक्टिकल के दौरान गलती करने के कारण छात्रा को डांटा गया था। हालांकि इसके बाद पुलिस ने पक्षों में समझौता कर दिया।