जानकारी के अनुसार, यह विवाद टोल का पैसा न देने के कारण हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि बाउंसर और टोल कर्मी आपस में भिड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बाउंसर गुरुग्राम की बुल्स कंपनी से थे और इस मामले में तीन बाउंसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
सामने आया मार-पीट का वीडियो
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम की नेटवर्क बुल्स कंपनी के सीईओ अपने काफिले के साथ उत्तराखंड जा रहे थे। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने को लेकर विवाद हुआ, और इस दौरान थोड़ी बहुत मारपीट भी हो गई।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे, जहां टोल प्लाजा पर टोल टैक्स न देने को लेकर टोल कर्मियों और नेटवर्क बुल्स कंपनी, के बाउंसर्स के बीच मारपीट हो गई। बाउंसर्स ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बाउंसर—प्रदीप, अनूप और मोहित, को गिरफ्तार कर लिया। #Trump #Guyana #Meerut pic.twitter.com/OnTNIY1LcL— Journalist Ram Kashyap ❤️❤️ (@ramk_1983) November 21, 2024
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाउंसर को थाने ले गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाउंसर टोल कर्मियों के साथ उलझते और खींचतान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर एक्स पर @ramk_1983 हैंडल से शेयर किया गया है।