दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट, महिला के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई। लड़ाई इतनी भयानक रही कि यह बात पुलिस तक पहुंच गई। इस दौरान बीच बचाव कर रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ भी की गई। युवती का आरोप है कि वह अपने भाई को लड़ाई के बीच बचाने आई थी इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें की गई, जिसके बाद पीड़ित ने छेड़छाड़ करने वालों के उपर FIR दर्ज कराया, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट

दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर सेतली गांव का बताया जा रहा है। पीड़ित युवती के मुताबिक, वह अपने भाई के साथ जा रही थी, इसी दौरान गांव की एक दुकान से सामान लेने के लिए वह रुके जहां दुकान न खुले होने पर दुकानदार और ग्राहक के बीच कहा सुनी हो गई। कहा सुनी के दौरान युवती के भाई के साथ मारपीट की भी गई। अपने भाई को बचाने आई युवती के साथ भी अश्लील हरकतें की गई।

यहां देखें वीडियो..

हिट फिल्मों के बाद भी, राजकुमार राव आखिर क्यों नहीं खरीद सकते महंगी कार, जानें बड़ी वजह…

पुलिस ने FIR किया दर्ज

मारपीट खत्म होने के बाद दोनों पक्ष स्थानीय चौकी पर पहुंचे। जहां एक पक्ष का मेडिकल कर दिया गया वहीं, एक पक्ष के घायल व्यक्ति का मेडिकल नहीं कराया गया। जिसके बाद से गाजियाबाद पुलिस पर पक्षपात के आरोप पीड़ित परिवार की ओर से लगाए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है पुलिस ने मामले को एक तरफ कर उन पर FIR दर्ज की है। जबकि लड़ाई के दौरान उसको लोहे की रोड से पीटा गया था लेकिन फिर भी पुलिस ने उनकी तहरीर तक नहीं ली है।इसी बीच इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला और एक युवक से बदतमीजी करता दिखाई दे रहा है। युवती का दावा है कि पुलिस ने उसका फोन छीन लिया और लड़ाई के दौरान सारे वीडियो फोटोस को डिलीट कर फोन वापस कर दिया गया।

Salman Khan की सुरक्षा को लेकर उठाए अहम कदम, परिवार ने लिया बड़ा फैसला

Exit mobile version