Ghaziabad Dating scam: दिल्ली के पास कौशाम्बी में पुलिस ने डेटिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है, जो लड़कों को कैफे में बुलाकर पांच से छह गुना ज्यादा बिल वसूलता था। इस गिरोह में तीन पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं, जो डेटिंग एप्स पर बात करके लड़कों को अपने कैफे में बुलाते थे। यहां आकर लड़कियों द्वारा कई चीजों का ऑर्डर देकर बाद में मनमाना बिल थमाया जाता था। अगर कोई युवक बिल भरने से मना करता, तो उसे बंधक बनाकर जबरन पैसे वसूले जाते। यह मामला 22 अक्टूबर को सामने आया, जब दिल्ली के दयालपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
कैसे हुआ मामला उजागर
Ghaziabad पुलिस के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने 22 अक्टूबर को दयालपुर थाने में रिपोर्ट की थी। शिकायत में युवक ने बताया कि उसे डेट के बहाने कैफे में बुलाया गया, जहां उसे बिल का भुगतान करना पड़ा, जो वास्तविक लागत से कहीं ज्यादा था। जब युवक ने बिल देने से मना किया, तो उसे बंधक बनाकर डराया-धमकाया गया। इस पर Ghaziabad पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में कैफे मालिक और तीन पुरुष, साथ ही पांच महिलाएं शामिल हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ठगी का तरीका और कैफे में खेल
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस कैफे में काम करने वाली लड़कियों को डेटिंग एप्स पर अकाउंट बनाने के लिए कहा गया था। इन अकाउंट्स के जरिए वे लड़कों से संपर्क करतीं और थोड़ी बातचीत के बाद कैफे में मिलने का प्रस्ताव देतीं। लड़कों को अपने कैफे बुलाने के बाद, ये लड़कियां जानबूझकर अधिक कीमत वाले आइटम ऑर्डर करती थीं। इसके बाद जब बिल दिया जाता, तो उसमें वास्तविक कीमत से कई गुना ज्यादा रकम जोड़ी जाती। मजबूरी में युवक को बिल का भुगतान करना पड़ता था।
Mahrajganj News : महराजगंज को 900 करोड़ की बड़ी सौगात…. CM योगी देंगे ये तोहफा
धमकी देकर पैसे वसूलना
कैफे में लड़कों को आकर्षित कर लाने के बाद, आरोपियों ने एक गहरी साजिश रची हुई थी। अगर कोई युवक भारी बिल देखकर असहमत होता या देने से मना करता, तो उसे बंधक बना लिया जाता था। इसके बाद आरोपियों द्वारा धमकियां देकर उससे जबरन पैसे वसूले जाते। पुलिस ने बताया कि इस ठगी के खेल में कई युवा फंस चुके हैं, जो कैफे के चंगुल में फंसकर अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं।
Ghaziabad पुलिस की कार्रवाई
कौशाम्बी पुलिस ने इस गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने के बाद, इस तरह की धोखाधड़ी से लोगों को आगाह किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े में फंसने से बचने के लिए लोग सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स पर अनजान लोगों से मुलाकात के लिए सावधानी बरतें। पुलिस ने कैफे मालिक और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों और कनेक्शनों की भी जांच कर रही है।
कौशाम्बी के इस मामले से एक बार फिर सोशल मीडिया पर दोस्ती करने और अनजान जगहों पर जाने से पहले सतर्कता की जरूरत पर जोर दिया गया है। पुलिस ने कैफे और उसके सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की भी बात कही है।