Ghaziabad love jihad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लव जिहाद के आरोप को लेकर सोमवार शाम भारी बवाल हुआ। एक युवक अकबर खान पर बीजेपी कार्यकर्ता की बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने का आरोप था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन शाम को सैकड़ों की भीड़ अचानक उसकी दुकान पर पहुंच गई और जमकर तोड़फोड़ की। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हमला पुलिस की मौजूदगी में ही हुआ। भीड़ की तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और उन्होंने वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गाजियाबाद में फिलहाल सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
UP: हिन्दूवादी संगठनों ने मुसलमान की दुकान पर धावा बोला!
गाजियाबाद में सोनिका चौहान अपने पति अकबर के साथ चले जाने पर मुसलमान की दुकान में तोड़फोड़ की गई। सामान उठाकर फेंका। पुलिस ने सोनिका को बरामद किया। अकबर को शांति भंग में अरेस्ट किया गया। लड़की का कोर्ट में बयान नहीं हुआ है। pic.twitter.com/9ltFIvdNW0
— The Muslim Spaces (@TheMuslimSpaces) May 26, 2025
गाजियाबाद में लव जिहाद के आरोप पर फूटा हिंसा का जनाज़ा
उत्तर प्रदेश के Ghaziabad जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ‘लव जिहाद’ को लेकर रविवार से तनाव का माहौल लगातार बिगड़ता गया। मामला उस समय गंभीर हो गया जब अकबर खान नाम के युवक पर आरोप लगा कि उसने एक बीजेपी कार्यकर्ता की बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर भगाया। आरोप के बाद शुक्रवार को इंदिरापुरम थाने में हंगामा हुआ और पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Ghaziabad पुलिस की मौजूदगी में हुई दुकान तोड़फोड़
शुक्रवार की गिरफ्तारी के बाद भी सोमवार शाम को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सैकड़ों की भीड़ अकबर खान की दुकान पर जमा हो गई और जमकर तोड़फोड़ करने लगी। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन वह हिंसक भीड़ को रोक पाने में नाकाम रही। भीड़ ने दुकान के सामान को नुकसान पहुंचाया और दुकानदार को भी धमकाया। यह घटना इलाके में भय और असुरक्षा की स्थिति पैदा कर गई।
एसीपी ने जताया संज्ञान, कार्रवाई का दिया भरोसा
मीडिया और सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी निंदा होने लगी तो Ghaziabad एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा कि दुकान में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उपद्रवियों के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखी जा रही है।
इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Ghaziabad पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस लगातार इलाके में निगरानी बढ़ा रही है और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई भी करेगी। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द तनाव खत्म हो और इलाके में सामान्य स्थिति लौटे।
यह घटना गाजियाबाद में ‘लव जिहाद’ को लेकर बढ़ते विवाद और सामाजिक तनाव का नया अध्याय है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है।