Ghaziabad police attack: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नोएडा पुलिस की टीम एक वांछित अपराधी को पकड़ने पहुंची और अचानक पथराव व फायरिंग का सामना करना पड़ा। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ को गोली लगी, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। हमले के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी कादिर पर गाजियाबाद व नोएडा में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस हमले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
दबिश के दौरान अचानक फायरिंग और पथराव
नोएडा पुलिस रविवार देर रात Ghaziabad के नाहल गांव में कुख्यात बदमाश कादिर को पकड़ने पहुंची थी, जो कई मामलों में वांछित है। जैसे ही पुलिस टीम गांव में दाखिल हुई, अचानक से वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और उसके तुरंत बाद फायरिंग भी हुई। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कांस्टेबल सौरभ की शहादत से पुलिस महकमे में शोक
घटना में शहीद हुए कांस्टेबल की पहचान सौरभ के रूप में हुई है, जो नोएडा पुलिस की टीम के साथ दबिश में शामिल थे। पुलिस के अनुसार, हमला पूरी तरह सुनियोजित था और पहले से तैयारी की गई थी। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि इस संबंध में नोएडा फेज-3 थाने के दरोगा सचिन ने मसूरी थाने में शिकायत दी है, जिस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
मसूरी क्षेत्र में दोबारा पुलिस पर हमला, चिंता में सुरक्षा एजेंसियां
यह पहली बार नहीं है जब मसूरी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला हुआ हो। डेढ़ साल पहले भी इसी इलाके के मसौता गांव में पुलिस पर हमला किया गया था और एक दरोगा की पिस्टल तक लूट ली गई थी। अब नाहल गांव में फिर से पुलिस पर हमला होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इस क्षेत्र को अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा है, जहां पुलिस को बार-बार ऐसे हालात का सामना करना पड़ रहा है।
आरोपियों की तलाश तेज, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
Ghaziabad घटना के बाद पूरे गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। लगातार छापेमारी की जा रही है ताकि कादिर समेत हमलावरों को जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कांस्टेबल सौरभ की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी।
UP के अफसरों पर मधुमक्खियों ने किया अटैक, डंक लगने से CDO-ADM बेहोश, विषेश सचिव समेत 25 लोग भर्ती