उत्तर प्रदेश: रिश्तों में कई बार अवैध संबंध पर टिके रहने के लिए लोग कोई भी जुर्म कर बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक महिला अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति की हत्या कर शव को निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर पहुंच गई. जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके पति (महेश) को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को मृतक की पत्नी की तरफ से दिए गए बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट अंतर नजर आया. कविनगर थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर की रहने वाली कविता ने डॉक्टरों को बताया कि इन्होंने फांसी लगा ली है. जिससे उसके पति की मौत हो गई. लेकिन जब पुलिस ने महिला के पति का पोस्टमार्टम कराया, तो हत्या का कारण दम घुटना निकल कर आया और मृतक के गले पर किसी भी प्रकार की रस्सी पर लटकने के स्केच मार्क्स नहीं थे.
जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया और जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और महेश की 13 वर्षीय बेटी से बात की तो उसने बताया कि उसकी मां और उसके पति के बीच संबंध ठीक नहीं थे. फिर जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की. जांच पड़ताल के दौरान महिला के मोबाइल की तलाशी ली गई, महिला की किसी व्यक्ति से चैट निकली जिसमें महिला अपने पति की हत्या की साजिश रचती नजर आ रही थी.
बच्चों से बताया कि पापा ने की आत्महत्या
फिर पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया. इसके आधार पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी विनय शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि, देर रात महेश की गहरी नींद और नशे का फायदा उठाकर महेश की छाती पर बैठाकर मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी. जिसके बाद महिला और उसका प्रमी विनय मृतक (महेश) को अस्पताल लेकर ले गए. पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर की रात से हत्या तक विनय व कविता वाट्सएप चैट व काल के जरिए बात करते रहे थे.
इसे भी पढ़ें – Sambhal: हॉस्पिटल में मरीज के कराहने पर डॉक्टर ने चेहरे पर जड़ दिए कई थप्पड़, CMO ने दिए जांच के ये आदेश