Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक गांव में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां चोरों ने एंबुलेंस की आड़ में आठ बकरियों को चोरी कर लिया। यह घटना गांव के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी बकरियां चुराकर ले जाते हुए दिखाई दी। चोरों ने इस वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि किसी को शक न हो और उन्हें बचने का मौका मिल सके। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग एंबुलेंस के नाम पर होने वाली चोरियों को लेकर चिंतित हैं।
Ghazipur के खानपुर थानाक्षेत्र के भभौरा गांव में बीती रात यह चोरी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि रात के वक्त गांव में एंबुलेंस आई थी, जिससे उन्हें लगा कि कोई बीमार व्यक्ति अस्पताल जा रहा होगा। लेकिन सुबह होते ही यह सच सामने आया कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं, बल्कि चोर बकरियां चोरी करने के लिए आए थे। चोरों ने गांव निवासी संजय यादव के घर से 6 बकरियां और लालजी गोंड की मड़ई से 2 बकरियां चुरा लीं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए संजय ने बताया कि रात में उन्होंने सड़क पर एंबुलेंस जैसी गाड़ी को देखा था, जिसकी लाल-नीली बत्तियां जल रही थीं। उन्हें लगा कि यह किसी के बीमार होने पर एंबुलेंस आई होगी। लेकिन जब सुबह उन्हें बकरियों की चोरी का पता चला, तो गांव में हड़कंप मच गया। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, और थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
यहां पढ़ें: Etawah Police: पुलिस वाला बना हैवान, 6 सेकंड में बरसाए 10 बेल्ट और अब हुआ ये काम
संजय के अनुसार, यह पहली बार नहीं है कि इस प्रकार की चोरी हुई है। लगभग दो साल पहले भी इस गांव में चोरों ने एंबुलेंस की आड़ में चार बकरियां चोरी की थीं। इस बार चोर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में बकरियां चुराकर ले गए थे। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में सफेद बोलेरो गाड़ी दिखाई दी, लेकिन उसका नंबर प्लेट नहीं दिखाई दिया।
इस चोरी को लेकर गांव के लोग चिंतित हैं। एंबुलेंस की आड़ में चोरी होने के कारण अब लोग इस प्रकार की घटनाओं से सावधान रहने लगे हैं। Ghazipur पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।