लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। देवरिया की सदर कोतवाली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्यारिन बिटिया ने खुद को बचाने के लिए बड़ा प्लान बनाया। उसने गांव के लोगों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया। आरोपी युवती का कहना था कि चार लोगों ने जमीन के कारण उसके पिता का मर्डर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो बेटी ही अपने पिता की हत्यारिन निकली। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबारी मोहल्ला निवासी उदयभान यादव (65) की उनके पुराने मकान के दूसरी मंजिल पर एक कमरे में कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किया। मामले में एसपी विक्रांत वीर ने डाग स्क्वाड, फारेंसिक टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की टीम बनाकर पर्दाफाश की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस ने गांव के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही कई मोबाइल नंबरों को सर्विलांस में लिया।
पुत्री दीपाली यादव से पूछताछ की
टीम के सदस्यों ने सर्विलांस के सहारे हत्या के समय घर में मौजूद लोगों के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने घर पर मौजूद मृतक की पुत्री दीपाली यादव से पूछताछ की। पुलिस को दीपाली पर शक हुआ तो उसके मोबाइल नंबर की पड़ताल की। मोबाइल के जरिए कोतवाली क्षेत्र के मुराडीह निवासी विशेष कुमार उर्फ पवन गौंड का नाम सामने आया। पुलिस को दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने दीपाली से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और पूरी घटना बयां की।
कुल्हाड़ी से पिता की हत्या की थी
दीपाली ने बताया कि प्रेमी पवन गौंड के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से पिता की हत्या की थी। पुलिस ने दीपाली को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद एक टीम ने शहर के सुभाष चौक से विशेष कुमार गौंड उर्फ पवन को भी दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को बृहस्पतिवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। दीपाली ने पुलिस को पिता को हमारे प्यार के बारे में जानकारी हो गई थी। पिता ने मेरे घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। साथ ही पवन को भी धमकी दी।
पिता की हत्या का प्लान बनाया
दीपाली ने पुलिस को बताया कि पिता मेरी शादी करने के लिए लड़का देखने लगे। ऐसे में मैंने और पवन ने पिता की हत्या का प्लान बनाया। रात को जब पिता सो रहे थे, तभी मैंने उन पर कुल्हाड़ी से हमला किया। पिता बचने के लिए भागे तो पवन ने उन्हें पकड़ लिया। फिर मैंने सिर और गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी। दीपाली ने पुलिस को बताया कि पवन कुल्हाड़ी अपने साथ लेकर चला गया। हमने खून से सने कपड़ों को धर पर धोया।
ये कहानी कुछ हद तब शबनम की तरह
देवरिया की ये कहानी कुछ हद तब शबनम की तरह ही है। जब 14 अप्रैल सन 2008 की वो काली रात अमरोहा में शबनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के 7 सदस्यों की हत्या कर दी थी। दरअसल, शबनम का गांव के ही एक युवक सलीम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शबनम ने उस रात के खाने में खीर भी बनाई थी। जिसमें उसने बेहोशी की दवा मिलाई थी। शबनम को छोड़कर घर के सभी सदस्य खीर खाकर बेहोश हो गए तब उसने अपने प्रेमी सलीम को फोन करके बुला लिया। दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से परिवार के छह लोगों की काटकर हत्या कर दी। बाद में सलीम कुल्हाड़ी तालाब में फेंकने के लिए निकल गया। तब शबनम ने अपने 11 महीने के भतीजे का गला घोंट दिया था।