गोरखपुर में 8 KM दौड़ लगाकर थाने पहुंचीं छात्राएं, हैरान रह गई पुलिस…जानिए क्या है पूरा मामला!

गोरखपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में उस समय हंगामा मच गया जब पूर्व वार्डन अर्चना पांडे की वापसी हुई। छात्राओं ने थाने पहुंचकर उन्हें हटाने की मांग की, क्योंकि पहले भी उन पर मारपीट के गंभीर आरोप लग चुके हैं।

Gorakhpur News

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं अपनी पुरानी वार्डन की वापसी से इस कदर डर गईं कि 8 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करते हुए थाने जा पहुंचीं। छात्राओं ने रोते हुए थाना प्रभारी से गुहार लगाई कि उन्हें अर्चना पांडे नामक पूर्व वार्डन से बचाया जाए, वरना वे स्कूल छोड़ने को मजबूर हो जाएंगी।

थाने में मचा हड़कंप

यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब खजनी क्षेत्र के विद्यालय की कई छात्राएं अचानक दौड़ती हुई खजनी थाने पहुंचीं। राहगीर और स्थानीय लोग छात्राओं को देखकर हैरान रह गए, लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आया। थाने पहुंचते ही छात्राएं रोने लगीं और थाना प्रभारी अनूप सिंह को बताया कि पूर्व वार्डन अर्चना पांडे की वापसी से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित, 14 अगस्त की…

छात्राओं का कहना था कि अगर उन्हें फिर से वार्डन बना दिया गया, तो उनका विद्यालय में रहना मुश्किल हो जाएगा। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह और शिक्षा विभाग को सूचित किया। तकरीबन 45 मिनट तक थाने में छात्राओं का हंगामा जारी रहा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराकर स्कूल वापस पहुंचाया।

एसडीएम ने की बैठक

एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय परिसर में तत्काल बैठक बुलाई, जिसमें छात्राएं, उनके अभिभावक, स्कूल स्टाफ और अर्चना पांडे खुद मौजूद रहीं। बैठक के दौरान छात्राओं की आपत्तियों को सुना गया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, अप्रैल 2024 में वार्डन अर्चना पांडे पर छात्राओं के साथ मारपीट का आरोप लगा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इसके बाद छात्रों के विरोध के चलते उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया था और शिक्षिका सीमा रावत को अस्थायी प्रभार सौंपा गया था। हाल ही में कोर्ट से राहत मिलने के बाद अर्चना पांडे बुधवार को फिर से कार्यभार संभालने स्कूल पहुंचीं। उनकी वापसी की सूचना मिलते ही छात्राएं नाराज हो उठीं और उन्होंने सामूहिक रूप से थाने जाकर विरोध जताने का फैसला किया।

Exit mobile version