Gonda encounter में मारा गया एक लाख का इनामी भुर्रे, 48 मुकदमों की क्राइम हिस्ट्री से दहला चुका था यूपी

गोंडा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे हत्या, लूट और चोरी जैसे 48 संगीन मामलों में वांटेड था। उसकी मौत को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताया है।

Gonda

Gonda encounter: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार देर रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में कुख्यात अपराधी सोनू पासी उर्फ भुर्रे को एनकाउंटर में मार गिराया गया। भुर्रे पर हत्या, लूट, चोरी जैसे संगीन आरोपों के तहत कुल 48 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। गोंडा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी उस पर कई गंभीर मामले लंबित थे। अप्रैल महीने में चोरी के दौरान हत्या के एक केस में वह वांटेड चल रहा था और पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लंबे समय से पुलिस टीमें सक्रिय थीं। आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया और पुलिस ने इलाके को एक बड़ी राहत दी।

एनकाउंटर में बरामद हुए हथियार और बाइक

Gonda जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोनौली के पास सोमवार देर रात एसओजी, उमरीबेगमगंज और खोड़ारे थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान सोनू पासी ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उसकी गोली उमरीबेगमगंज थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बचे। जवाबी फायरिंग में भुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को अवैध पिस्टल, तमंचा और बिना नंबर की बाइक मिली है।

अप्रैल की हत्या का था मास्टरमाइंड

Gonda एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, 24 अप्रैल की रात उमरीबेगमगंज क्षेत्र के गांव डिक्सिर में देवीदीन नामक व्यक्ति के घर लूट के इरादे से बदमाश घुसे थे। जब देवीदीन ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो भुर्रे ने गोली मार दी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने देवीदीन को मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही भुर्रे पुलिस की रडार पर था।

साथियों की पहले ही हो चुकी थी गिरफ्तारी

इस हत्याकांड से जुड़े भुर्रे के तीन साथी—आरपी बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध—को मई के दूसरे सप्ताह में मुठभेड़ के दौरान Gonda पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन भुर्रे फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, जो अब एनकाउंटर के जरिए पूरी हुई। पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि इलाके में अब अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।

Delhi में गर्मी का कहर, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट; जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

Exit mobile version