Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 वर्षीय 11वीं कक्षा की छात्रा के ट्यूशन टीचर सैफुर रहमान ने धमकी और डर का माहौल बनाकर छात्रा से उसके घर में रखे 12 लाख रुपये के जेवरात हासिल कर लिए। आरोपी ने गहनों को बैंक में रखकर उन पर लोन भी ले लिया, ताकि परिवार को कोई शक न हो। मामला तब खुला जब तीज के मौके पर घर की महिलाओं ने गहनों की तलाश की और वे गायब मिले। पूछताछ पर छात्रा ने सारा सच बता दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
धमकी देकर लूटा जेवर, फिर लिया लोन
कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यापारी परिवार की 17 वर्षीय बेटी को आरोपी सैफुर रहमान पहले ट्यूशन पढ़ाता था। परिजनों ने बताया कि 5 साल पहले उसकी हरकतों पर शक होने पर उसे हटा दिया गया था। हालांकि, उसने बगैर जानकारी के छात्रा से संपर्क बनाए रखा और उसे व परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा। आरोपी ने इसी डर का फायदा उठाकर घर के 12 लाख रुपये के गहने हड़प लिए। इतना ही नहीं, उसने उन्हें बैंक में गिरवी रखकर लोन भी ले लिया।
परिजनों ने किया खुलासा, आरोपी के घर मचा हंगामा
26 अगस्त को तीज के मौके पर जब घर की महिलाओं ने गहनों की तलाश की तो पता चला कि वे गायब हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन जब आरोपी सैफुर के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उसने और उसके परिवारवालों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की। इतना ही नहीं, परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
Gorakhpur पुलिस जांच जारी, आरोपी गिरफ्तार
परिवार की शिकायत पर Gorakhpur कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सैफुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द लूटा गया पूरा माल बरामद कर लिया जाएगा।