Greater Noida news: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के बुलंद हौसलों का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव में एक साइबर कैफे चलाने वाले मनीष कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी जान बचाने की मार्मिक अपील की है। मनीष का आरोप है कि 22 जनवरी की रात करीब 10 बदमाशों ने उनकी दुकान पर हमला कर 50 हजार रुपये लूट लिए और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि बदमाशों ने पैसे न देने पर पीड़ित को STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के हाथों गोली मरवाने की धमकी दी है। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस की मिलीभगत और फिरौती का आरोप
Greater Noida पीड़ित मनीष कुशवाहा ने केवल बदमाशों पर ही नहीं, बल्कि स्थानीय पुलिस के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीष के अनुसार, कुलेसरा चौकी में तैनात दो दरोगा कथित तौर पर इन दबंगों को संरक्षण दे रहे हैं और उन्हीं की शह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने सरेआम दुकान में घुसकर उत्पात मचाया और फिरौती न मिलने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। अपराधियों द्वारा STF जैसी प्रतिष्ठित एजेंसी का नाम लेकर डराना एक नए और खतरनाक ट्रेंड की ओर इशारा करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Greater Noida दबंगों के डर से सहमे मनीष ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल माध्यम का सहारा लिया। ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो में मनीष कहते दिख रहे हैं, “माननीय योगी आदित्यनाथ जी, मुझे बचा लीजिए। 9-10 बदमाशों ने मेरी दुकान में घुसकर लूटपाट की और अब 5 लाख रुपये मांग रहे हैं। वे कह रहे हैं कि पैसे नहीं दिए तो STF से एनकाउंटर करवा देंगे।” यह वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिससे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है।
पुलिस का पक्ष: आधिकारिक शिकायत का इंतजार
इस मामले में Greater Noida पुलिस का रुख थोड़ा अलग है। थाना इकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत या ‘डायल 112’ पर सूचना प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, चौकी घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि यदि पीड़ित संपर्क करता है और औपचारिक शिकायत दर्ज कराता है, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग मुख्यमंत्री से इस पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग कर रहे हैं।






