Uttar Pradesh: आयकर विभाग (IT Department) की टीमों ने बुधवार को कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में आयकर विभाग ने रेड मारी। आपको बता दें की यूपी के कानपुर, बरेली, बुलंदशहर और कन्नौज (Uttar Pradesh) में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान विभाग ने कुल 35 ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापे मुख्य रूप से पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज से जुड़े व्यापारियों के यहां डाले गए।
S&K ग्रुप के मालिक के घर पर छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक कानपुर में प्रसिद्ध S&K पान मसाला ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के घर और व्यावसायिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की। इसके अलावा गणपति ट्रांसपोर्ट कंपनी के विभिन्न स्थानों पर भी जांच की गई। वहीं कन्नौज में बड़े इत्र व्यापारियों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों के परिसरों पर भी आयकर विभाग ने कार्रवाई की।
इत्र व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी
कन्नौज जिले में इत्र व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। अलग-अलग टीमों ने एक साथ व्यापारी के कई स्थानों पर रेड मारी है। सूत्रों के मुताबिक पं चन्द्रवली एंड सन्स फर्म के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें घर, फैक्टरी और जिलेभर में स्थित अन्य प्रतिष्ठानों पर जांच की जा रही है।
टैक्स चोरी का है मामला
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद की गई। आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर रहे हैं और अंदरूनी बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने एक साथ सभी ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म पर भी जांच की गई जहां टैक्स चोरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़े: सत्येंद्र दास से कैसे गायब हुई थी रामलला की मूर्ति? जानें 1992 की चौकाने वाली कहानी
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने घरों, फैक्ट्रियों, गोदामों और कोल्ड स्टोरेज परिसरों में दस्तावेजों की सघन जांच की। कानपुर और कन्नौज में जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रेड मारी गई उनके बाहर आयकर विभाग की गाड़ियां तैनात थीं जिससे व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने इस पूरी कार्रवाई को एक संयुक्त ऑपरेशन बताया जिसमें सभी कारोबारी आपस में व्यापारिक लेन-देन के माध्यम से जुड़े हुए थे और एक-दूसरे को माल की आपूर्ति करते थे।
बुलंदशहर में भी हुई छापेमारी
बुलंदशहर के खुर्जा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में जीएसटी विभाग ने एक साथ दो पॉटरी यूनिट्स पर छापेमारी की जिससे पॉटरी संचालकों में हड़कंप मच गया। शिकायत मिलने के बाद जीएसटी विभाग ने यह कार्रवाई की क्योंकि इन पॉटरी यूनिट्स में भारी मात्रा में जीएसटी चोरी की जा रही थी। छापे के दौरान तिरुपति इंडस्ट्री और बालाजी इंडस्ट्री के संचालक (जो दोनों सगे भाई हैं) के घरों पर भी जीएसटी विभाग की टीम पहुंची। पॉटरी स्वामियों ने जीएसटी टीम के पहुंचते ही अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी ताकि कार्रवाई से बचा जा सके। यह घटना खुर्जा जंक्शन रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया का है।
रेड पर अधिकारियों ने क्या कहा?
छापेमारी के कारण कानपुर और कन्नौज (Uttar Pradesh) के व्यापारियों में खलबली मच गई है। कई व्यापारियों और उद्योगपतियों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि वहां काले धन, संपत्तियों के दस्तावेज और डिजिटल लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड मिल सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि टैक्स चोरी की वास्तविक राशि कितनी बड़ी है और किन व्यापारियों पर कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की छानबीन और वित्तीय अनियमितताओं की जांच में व्यस्त हैं।