बस्ती। विकासखंड रूधौली में पत्रकार ब्रह्मदेव पांडे के साथ सचिव रितुराज पांडेय द्वारा अभद्रता व शर्ट पर गुटखा खाकर थूकने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रुधौली को शिकायती पत्र देकर मामले को जांच करने व विधिक कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की। घटना की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से पूरे क्षेत्र में चारों तरफ आग की तरह फैल गया जिसको लेकर पूरे ब्लॉक क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्रवाई की मांग पर अड़ा
इस मामले को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लामबन्द हो गया है और जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि एक ग्राम विकास अधिकारी को पत्रकार के साथ ऐसी अभद्रता करने का अधिकार किसने दिया जबकि पत्रकार निष्पक्ष निर्भीक और स्वतंत्र होता है जो अपनी खबरों के माध्यम से समाज में हो रहे भ्रष्टाचार कमियो और बुराइयों को प्रकाशित करता है यदि इसी तरह पत्रकार को प्रताड़ित किया गया तो समाज के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अब कैसे लोगों की बात कहेंगे। पत्रकार संघ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता है यदि मामले को संबंधित अधिकार संज्ञान नहीं लिया जाता है तो मजबूरन जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे।