‘जाति पूछकर अपमान’: हमीरपुर के सरकारी स्कूल हेडमास्टर पर बड़ी कार्रवाई, सस्पेंड!

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को बच्चों से उनकी जाति पूछकर उन्हें अपमानित करने और मारपीट करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। दो अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

Hamirpur

Hamirpur Headmaster Suspended: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में स्थित एक सरकारी उच्च प्राथमिक (कंपोजिट) स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों से उनकी जाति पूछकर अपमानित करने और मारपीट करने के गंभीर आरोप में जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने यह सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल के हेडमास्टर रामलखन सोनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, दो सहायक अध्यापकों – राममोहन और हरिमोहन – को भी कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है। इन दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसके मिलने के बाद उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना तब सामने आई जब पिछले सप्ताह सिलौली गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक, बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें अशोभनीय नामों से बुलाकर उनका मजाक उड़ाते हैं, जिससे बच्चों में मानसिक उत्पीड़न और डर का माहौल था।

स्कूल में ग्रामीणों का हंगामा

मौदहा क्षेत्र के सिलौली गांव के उच्च प्राथमिक स्कूल में पिछले हफ्ते उस समय बड़ा बवाल हो गया, जब सैकड़ों ग्रामीण शिक्षकों के रवैये से नाराज़ होकर स्कूल परिसर में जमा हो गए। स्कूल में 125 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पढ़ाने के बजाय शिक्षक नौनिहालों का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें जाति के आधार पर अपमानित करते हैं। बच्चों ने भी क्लास रूम से बाहर आकर शिक्षकों के खिलाफ लामबंदी दिखाई थी।

ग्रामीणों के आक्रोश के बीच स्कूल में झड़प की स्थिति भी बनी। बवाल की सूचना मिलते ही Hamirpur नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। गांव के प्रीतम, शैलेन्द्र, भवानी, बबलू और मनोज समेत तमाम ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें हेडमास्टर रामलखन सोनी और टीचर राममोहन व हरिमोहन को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की गई थी।

बीएसए ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आलोक सिंह चंदेल ने तत्काल खंड शिक्षाधिकारी सुशील कुमार को मौके पर भेजकर पूरे मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया था।

Hamirpur बीएसए आलोक सिंह चंदेल ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी की जांच रिपोर्ट में हेडमास्टर रामलखन सोनी, सहायक अध्यापक हरिमोहन व राममोहन को दोषी पाया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दोनों सहायक अध्यापकों को नोटिस थमाई गई है। Hamirpur बीएसए ने चेतावनी दी कि दोनों सहायक अध्यापकों के स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त एक्शन से पूरे जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

चौंकाने वाला ‘कुर्मी दांव’: पंकज चौधरी UP BJP अध्यक्ष, अखिलेश की PD-A चाल पर PM मोदी का पलटवार!

Exit mobile version