यूपी के हापुड़ में बीच सड़क पर हंगामा देखने को मिला। दरअसल चेकिंग के दौरान कार सवार महिला सहित दो युवकों हंगामा कर दिया। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों युवक भी वीडियो बनाते नजर आ रहे है।
वहीं कार सवार दोनों युवकों और महिला ने ट्रेफिक पुलिस के सिपाही रवि पंवार पर अवैध वसूली व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो बना मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से हापुड़ पुलिस की अवैध वसूली को लेकर गुहार लगाई है। आप तस्वीरों में देख सकते है कैसे बीच सड़क पर कार खड़ी करने से लग जाम लग गया है।
दरअसल हापुड़ की जनता ट्रेफिक पुलिस की अवैध उगाही से परेशान है। जिसके चलते हापुड़ की जनता आये दिन हंगामा करती नजर आती है। हालांकि इसी दौरान मौके पर पहुंची ट्रेफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी में मामला शांत करवाया। यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड का है।
वहीं पीड़ित युवकों ने इंस्पेक्टर मनु चौधरी को बताया कि सिपाही रवि पंवार ने उनकी मां के साथ बसलूकी की है। इसकी इलाके में तानाशाही चल रही है। इन्होंने हमसे पैसे की डिमांड भी की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का आदेश है कि कोई गांडी चैक नहीं करेगा। हम लोगे चालान कटवाने को भी तैयार है। हालांकि काफी देर तक चली इस लंबी बहस के बाद इंस्पेक्टर मनु चौधरी ने मामले को शांत करवा दिया।