Hardoi Cop Save Life: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। वायरल वीडियो में मल्लावां थाना क्षेत्र के नया गांव में तैनात सिपाही रितेश, सड़क किनारे बेहोश पड़े एक युवक की जान बचाते हुए नजर आते हैं। रोजाना की तरह गश्त पर निकले रितेश ने देखा कि सड़क किनारे एक युवक घायल और बेहोशी की हालत में पड़ा है। स्थिति की गंभीरता समझते हुए सिपाही ने बिना देरी किए युवक को सीपीआर देना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में युवक की धड़कनें फिर से चलने लगीं। सिपाही के इस साहसिक कदम की हर ओर सराहना हो रही है, और लोग उसे ‘मसीहा’ कहकर बुला रहे हैं।
पुलिसकर्मी की वजह से बची युवक की जान
घटना Hardoi जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के नया गांव की है, जहां शाम के समय पुलिसकर्मी रितेश अपनी रोज की पैदल गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे एक युवक को निर्जीव अवस्था में पड़ा देखा। पास जाकर देखा तो युवक, जिसकी पहचान मोईन के तौर पर हुई, पूरी तरह से बेहोश था। बिना वक्त गंवाए, सिपाही ने उसकी नब्ज टटोली और तुरंत CPR देना शुरू किया। कुछ मिनटों की कोशिश के बाद, युवक के शरीर में हरकत आने लगी और उसकी धड़कनें लौट आईं।
लोगों ने बताया ‘भगवान का रूप’
सिपाही रितेश के इस कार्य की वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सिपाही की जमकर तारीफ शुरू कर दी। जहां कुछ लोगों ने इसे पुलिस की जिम्मेदारी कहा, वहीं कई अन्य ने रितेश को ‘भगवान का रूप’ बताया। घायल युवक मोईन ने खुद को खतरे से बाहर पाकर सिपाही का तहे दिल से धन्यवाद किया।
उत्तराखंड में भयानक बस दुर्घटना, कूपी में गहरी खाई में गिरी बस, अब तक 28 लोगों के शव बरामद
Hardoi के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने इस मामले पर कहा, “पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग के दौरान ‘एबीसी’ यानी बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है। सिपाही रितेश ने इस ट्रेनिंग का सही उपयोग करते हुए सजगता और साहस दिखाया, जिससे युवक की जान बची। इस घटना ने पुलिस की छवि को और बेहतर बना दिया है और दिखा दिया है कि जरूरत पड़ने पर वे नागरिकों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।”
सिपाही रितेश के इस सराहनीय प्रयास से पुलिस महकमे में भी गर्व की लहर है।