लखनऊ– उत्तर प्रदेश में इस समय तमाम जनपदों से लगातार खबरें आ रही है कि बिजली की बड़े पैमाने पर कटौती हो रही है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री वह उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को बिजली आपूर्ति को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। आज शनिवार को एकाएक उर्जा मंत्री की मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में छापेमारी होनी थी।
बत्ती गुल से उपभोक्ता परेशान
लेकिन छापेमारी की खबर लीक हो गई खबर लीक होते ही मध्यांचल मुख्यालय में मौके पर मौजूद नहीं अक्सर तत्काल आनन-फानन में मध्यांचल मुख्यालय पहुंचकर अपनी-अपनी कुर्सी संभाल ली, कुर्सी इसलिए संभाल ली क्योंकि ऊर्जा मंत्री का छापा होने वाला था। फिर क्या था छापेमारी फेल होते ही मंत्री जी ने भी छापेमारी को बैठक में बदल दिया। बैठक में जरूरी दिशा निर्देश बिजली आपूर्ति को लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को दिए गए है जबकि हाल यह है कि राजधानी के तमाम इलाकों में बत्ती गुल होने से उपभोक्ता परेशान हैं।
कई जगहों पर जल गए ट्रांसफार्मर
भीषण गर्मी से उपभोक्ताओं का बुरा हाल है शिकायत के कई घंटों बाद ही बिजली की व्यवस्था बहाल होती है। इतना ही नहीं अपनी जेब भरने के लिए ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त लोड डाल कर भार बढ़ाया जा रहा है। जिसके कारण कई जगहों पर ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं। यही वजह है कि राजधानी में बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं को समय पर बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।