Hathras Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में एक निजी स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना हॉस्टल में हुई, और इस मामले में स्कूल के निदेशक सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर ने बुधवार को बताया कि सहपऊ थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा सोमवार को हॉस्टल में मृत पाया गया।
छात्र के पिता ने क्या कहा?
छात्र के पिता, कृष्ण कुशवाहा, का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें बताया था कि उनका बेटा बीमार है। जब वे स्कूल पहुंचे, तो पता चला कि स्कूल निदेशक दिनेश बघेल बच्चे को अपनी कार से अस्पताल ले गए थे।
कुशवाहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बाद में उन्हें दिनेश बघेल मिले और उन्होंने बघेल की कार से अपने बेटे का शव बरामद किया। कुशवाहा ने बघेल और चार अज्ञात व्यक्तियों पर अपने बेटे की मौत का आरोप लगाया। इस घटना की जांच चल रही है।
यह भी पढ़े: बुजुर्ग प्रेम की कलह: 80 के पति-76 की पत्नी, 5000 रु भत्ते पर महाभारत