Maharajganj Crime News: महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक मामला प्रकाश में आया है, जहाँ एक व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसके ससुर और साले ने उसकी पत्नी, जो तीन छोटी बच्चियों की माँ है, को चंद रुपयों के लालच में राजस्थान के कोटा में बेच दिया। पीड़ित पति बीरबल, जो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए गुजरात में मजदूरी कर रहा था, को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। आठ महीने के लंबे संघर्ष और न्यायिक मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप के बाद, अब Maharajganj पुलिस ने महिला के पिता पारसनाथ और भाई विकाऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना रिश्तों के कत्ल और मानव तस्करी के बढ़ते खतरे का एक भयावह उदाहरण पेश करती है।
घटना का विवरण और साजिश
नौका सोटह निवासी बीरबल अपनी पत्नी सावित्री और तीन बेटियों के साथ रहता था। आर्थिक तंगी के कारण वह गुजरात काम करने गया था। बीरबल के अनुसार, उसकी पत्नी सावित्री तीनों बेटियों और घर में रखी नकदी लेकर अपने मायके ‘जमुई पण्डित’ चली गई थी। 14 अप्रैल 2025 को बीरबल को सूचित किया गया कि उसकी पत्नी मायके से कहीं लापता हो गई है। साजिश को पुख्ता करने के लिए ससुर पारसनाथ ने अगले ही दिन निचलौल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।
सच्चाई का खुलासा
जब बीरबल गुजरात से वापस लौटा और अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, तो उसे चौंकाने वाली सच्चाई पता चली। उसे ज्ञात हुआ कि उसकी पत्नी कहीं खोई नहीं थी, बल्कि उसके ससुर और साले ने मिलकर उसे राजस्थान के कोटा के किसी व्यक्ति को मोटी रकम के बदले बेच दिया था। बीरबल ने जब Maharajganj पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, तो शुरुआत में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
कानूनी कार्रवाई
Maharajganj न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने अब हरकत में आते हुए आरोपी पिता पारसनाथ और भाई विकाऊ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और पुलिस की टीमें महिला की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई हैं।
यह मामला न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे गरीबी और लालच में आकर अपने ही लोग अपनों का सौदा कर रहे हैं। फिलहाल, बीरबल और उसकी तीन मासूम बेटियां अपनी मां की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
