“मैं बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं” ये कोई फिल्मी डॉयलग नहीं बल्कि एक युवती के शब्द है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अमरोहा के देहात थाना इलाके से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। साथ ही उसमें कहा है कि मैनें शादी कर ली है। मैं बालिग हूं, अपने अधिकारों को अच्छे से जानती हूं। जिनसे मैंने शादी कि है वो भी बालिग है। लेकिन मेरे परिवार द्वारा मेरे पति के परिजनों को परेशान किया जा रहा है। साथ ही युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बता दें कि अमरोहा देहात थाना इलाके के गांव मिलक पापड़ी निवासी युवती पारूल वशिष्ठ लगभग एक सप्ताह पूर्व गायब हो गई थी। गायब हुई युवती मे अब एक अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसमें उसका कहना है कि “मैे बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं। मेंने अपनी मर्ज से आर्य मंदिर में अपने प्रेमी अजय पंवार निवासी गांव जगा नंगला थाना डिडौली जनपद अमरोहा से शादी कर ली है। जिनसे मैंने शादी की है वो भी बालिग है। लेकिन उसके पति के द्वारा उसके पति के परिजनों को परेशान किया जा रहा है। आज उसके पति के पिता को खेत से अगवा कर लिया गया है। इसके साथ ही युवती ने कहा है कि उसके ही पिता ने उनके पीछे लोग लगा कर रखे है। जिनसे उन्हें डर है। वहीं युवती ने अपनी व पति के परिवार की सुरक्षा और मदद कराने की गुहार लगाई है।
वायरल वीडियो में युवति ने कहा कि उसके पति के पिता को अगवा कर लिया गया है।जब इस संबंध में गांव निवासी एक युवक से बात की गई तो उसने बताया कि अजय पंवार के पिता का अपहरण नहीं हुआ था। युवती को गलत जानकारी थी। जबकि दो दिन पूर्व बदायू जिले की पुलिस गांव आई थी और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। साथ ही पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।