IAS Medha Roopam Noida DM: 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीतने वाली एक लड़की अब नोएडा जैसे हाई-प्रोफाइल जिले की कमान संभाल रही है। नाम है — IAS Medha Roopam। कभी शूटिंग रेंज में सटीक निशाना साधने वाली मेधा, अब प्रशासनिक रणभूमि में अपने फैसलों से असर छोड़ रही हैं। तेजतर्रार कार्यशैली, जमीनी समझ और जनसरोकारों के लिए जानी जाने वाली यह 2014 बैच की IAS अधिकारी अब यूपी के सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट्स—जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी—की कमान थाम चुकी हैं। उनकी तैनाती के साथ ही नोएडा को एक ऐसे अफसर की सौगात मिली है, जो ट्रैक्टर से गांवों में घूमती है और मीटिंग में मैप से पहले जनता के मूड को पढ़ती है।
IAS अफसर नहीं, एक सोच हैं
Medha Roopam सिर्फ एक अफसर नहीं, बल्कि एक सोच हैं—जो महिलाओं की सशक्त भूमिका को ज़मीनी हकीकत में बदलती हैं। केरल में पली-बढ़ीं मेधा, देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी हैं, जिन्होंने बेटी को बंदूक की जगह कलम थमाने की प्रेरणा दी। मेधा ने न सिर्फ UPSC में टॉप-10 में जगह बनाई, बल्कि मेरठ, हापुड़, बाराबंकी और कासगंज जैसे जिलों में अपने बेबाक फैसलों और साफ-सुथरे प्रशासन से अलग पहचान बनाई। शूटिंग में तीन गोल्ड जीतने वाली यह अधिकारी अब फैसलों की सटीकता से भी प्रशासन में निशानेबाजी कर रही हैं।
अब एक्शन मोड में है DM ऑफिस
नोएडा में बतौर ACEO, IAS Medha Roopam पहले ही जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स के काम देख चुकी हैं। अब बतौर डीएम, यही जिम्मेदारी बड़े स्तर पर दोहरानी है। सोशल मीडिया पर जनता का भरोसा, अफसरों में उत्साह और शासन का फुल सपोर्ट — इन सबके बीच मेधा की यह तैनाती किसी मास्टरस्ट्रोक से कम नहीं। महिला पुलिस प्रमुख लक्ष्मी सिंह और महिला डीएम की यह जोड़ी अब नोएडा में नारी शक्ति की प्रशासनिक परिभाषा को नया आयाम दे सकती है।
कभी शूटिंग, अब सटीक फैसले: मेधा की खासियत
कासगंज में ट्रैक्टर से गांवों में घूमती डीएम की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। मेरठ में शूटिंग चैम्पियनशिप जीतने वाली डीएम के किस्से आज भी चर्चाओं में हैं। उन्होंने दिखा दिया कि अफसरशाही केवल कुर्सी से नहीं, फील्ड से चलती है। ग्रेटर नोएडा में रहते हुए जो अनुभव उन्होंने कमाया, अब वही अनुभव उन्हें नोएडा में सुपरहिट बना सकता है। उनके पास न आंकड़ों की कमी है, न जज़्बे की।
“DM नहीं, रोल मॉडल”: जनता की उम्मीदें
सोशल मीडिया से लेकर ज़मीनी कार्यकर्ताओं तक, IAS Medha Roopam की तैनाती को लेकर उत्साह का माहौल है। जनता का मानना है कि अब डीएम ऑफिस आम आदमी के और करीब आएगा। किसी ने ट्वीट किया: “अब नोएडा में भी वो महिला आईएएस आ गईं, जो वाकई फील्ड अफसर हैं।” जेवर एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और महिला सुरक्षा — इन सब में तेज़ी लाने की ज़िम्मेदारी अब मेधा के कंधों पर है।
गाजियाबाद को मिला नया जिलाधिकारी, रविन्द्र मंदर को सौंपी गई कमान, दीपक मीणा को मिला गोरखपुर