दिवाली और छठ के लिए बिहार जाना लग रहा हो मुश्किल तो पढ़ें इसको एक बार जरूर

बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिवाली और छठ के अवसर पर भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। कोटा-दानापुर, पटना-न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार-दौरम मधेपुरा, और कटिहार-छपरा रूट्स पर ये ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी, जिससे त्योहारों पर यात्रियों की यात्रा आसान होगी।

bihar

special trains – छठ और दिवाली  के पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेनें उन यात्रियों के लिए हैं जो इन खास मौकों पर यात्रा करना चाहते हैं। रेलवे द्वारा चलाए जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में कोटा-दानापुर-कोटा, पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना, कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार, और कटिहार-छपरा-कटिहार शामिल हैं।

कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन

कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 19 कोच होंगे। रेलवे की यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी कि चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन गुना, सागर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते कोटा और दानापुर के बीच चलेगी।

यह स्पेशल ट्रेन कोटा से 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर रविवार और गुरुवार को और दानापुर से 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी।

पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन

पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन सिलीगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, और मोकामा के रास्ते चलेगी। इसकी समय-सारणी के अनुसार, 05740 न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल शनिवार को सुबह 5:00 बजे न्यूजलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर उसी दिन 17:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, 05739 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल शनिवार को शाम 19:30 बजे पटना से चलकर अगले दिन सुबह 09:30 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन

कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन पूर्णिया, बनमनखी, जानकीनगर, और मुरलीगंज के रास्ते कटिहार और दौर्म मधेपुरा के बीच चलेगी। 07541 कटिहार-दौरम मधेपुरा स्पेशल प्रतिदिन शाम 19:00 बजे कटिहार से चलकर 22:00 बजे दौर्म मधेपुरा पहुंचेगी। वापसी में, 07542 दौर्म मधेपुरा-कटिहार स्पेशल दौर्म से प्रतिदिन रात 22:45 बजे चलकर 02:30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन

कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, और हाजीपुर सोनपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी, जबकि छपरा से 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार, सोमवार, और मंगलवार को चलाई जाएगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी, खासकर दिवाली और छठ के अवसर पर। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और अपनी टिकटों की जानकारी पहले से सुनिश्चित कर लें।

Exit mobile version