फिरोजाबाद। सावन के चौथे सोमवार को जनपद में अलग-अलग जगहों पर समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ डीएम-एसएसपी ने कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
जनपद की सीमा से गुजरने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिये जिला प्रशासन पूरी सजगता से काम कर रहा है । पुलिस, प्रशासन एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न थानों के अंतर्गत टेंट लगाकर जगह-जगह कांवडियों के लिये जलपान, आराम व चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।
सोरों से कांवड लेकर बटेश्वर व अन्य शिव मंदिर जा रहे कांवडियों पर समाज सेवी संगठन रोटी बैंक के पदाधिकारियों व अन्य समाज सेवियों ने शिकोहाबाद के एटा चौराहा पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी संग अन्य अधिकारियों ने भी कांवडियों पर पुष्प वर्षा की। इसके साथ ही कावंडियों को तिरंगा प्रदान कर उनकी कांवड यात्रा सकुशल पूरी करने के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने बताया कि जनपद में कांवडियों के लिये सुरक्षा, संवाद, स्वागत तीनों बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जा
रही है। इसके साथ ही कांवड मार्ग पर पीआरवी, चेतक मोबाइल, क्यूआरटी का ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा कांवडियों से बात कर उन्हे सही जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है। कांवडियों को कांवड मार्गों पर किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना से बचाने के लिये उन्हे उनके वाहनों को धीमी गति से चलाने के लिए कहा जा रहा है।