लोगों ने नगर निगम की लापरवाही की खोली पोल
इस दौरान मेयर के साथ लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे लोगों ने नगर निगम की लापरवाही की पोल खोल के रख दी। वहीं दूसरी ओर चौक इलाके से पार्षद अनुराग मिश्रा ने तो इससे एक कदम आगे बढ़कर नगर निगम के जिम्मेदारों के सामने ही नगर निगम के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि लखनऊ नगर निगम के अधिकारी लगातार राजधानी में साफ सफाई की व्यवस्था उच्चस्तरीय होने की गारंटी लेते हैं। पर जमीन पर हकीकत कुछ अलग ही रहती है।
पार्षद अनुराग मिश्रा ने मेयर को बताया की नाला सफाई के साथ सड़कों की सफाई की सिर्फ खानापूर्ति नगर निगम के द्वारा की जा रही है। पार्षद यहां पर भी नहीं रुके उन्होंने खुद नाले में उतर कर सच्चाई बयां करते हुए बताया कि आखिर नगर निगम के अधिकारी किस तरह जनता को गुमराह कर रहे हैं। पार्षद अनुराग मिश्रा बीच नाले में खड़े हो कर मेयर को नालों की सफाई की सच्चाई दिखाई कि किस तरह सिर्फ खानापूर्ति हो रही थी।
नगर निगम अधिकारी नहीं देते ध्यान
अनुराग मिश्रा ने साथ ही आरोप लगाया कि जो नगर निगम के बड़े अधिकारी है वो भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि मंडलायुक्त का सख्त निर्देश है कि बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई करा ली जाए। जिससे बरसात के समय जलभराव की समस्या ना हो, पर हर साल की तरह इस साल भी अभी तक नगर निगम के द्वारा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ऐसे में सवाल उठते हैं जब जनप्रतिनिधि ही संतुष्ट नहीं हैं नगर निगम के काम से तो आम जनता कैसे संतुष्ट होगी।