Ghaziabad News: दिल्ली में कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरूग्राम से लगातार डॉग बाइट की खबरें आ रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोसायटी के बाहर आवारा कुत्तों का झुंड एक बच्ची पर हमला बोल देता है। बच्ची चिल्लाते हुए सोसायटी की ओर भागती है। वहीं चिल्लाने की आवाज सुनते ही गार्ड बच्ची की मदद को दौड़ाते हैं लेकिन तब तक एक कुत्ता बच्ची के पैर में काट चुका होता है। पुरी घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, वायरल वीडियो गाजियाबाद के वैशाली स्थित रामप्रस्था ग्रीन सोसायटी की बताई जा रही है।11 वर्षीय लड़की अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक ही गली के कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जैसे तैसे कर बच्ची ने एक सोसाइटी के गेट के अंदर दौड़ी और गेट पर मौजूद गार्डों ने कुत्ते के चंगुल से बच्ची को बचाया। यह मामला गुरुवार का है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ। वहीं इसके अलावा शनिवार को थाना विजयनगर क्षेत्र के अकबरपुर बहामपुर इलाके में भी आवारा सुनकर परिजन बाहर आए और कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान बच्ची इतनी बुरी तरह घायल हो गई कि बच्ची को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।
वहीं कुछ दिनों पहले गाजियाबाद के पंचशील वेलिंगटन सोसायटी में एक स्ट्रट डॉग ने पहले एक महिला को निशाना बनाया और फिर उसके बाद एक ढाई साल के मासूम पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस पूरी घटना से नाराज सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की थी।