Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में मजार विवाद को लेकर हंगामा और बवाल की घटना सामने आई है। सरोहा गांव में मजार के नाम पर अवैध कब्जे के आरोपों के चलते स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने मजार की दीवार गिरा दी।
बताया जा रहा है कि मंदिर के पास अवैध कब्जे के आरोपों को लेकर विवाद हुआ। दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है। पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में शांति बनी हुई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंचा पुलिस बल
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया। बढ़ते तनाव को देखते हुए चार थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है। प्रशासन पूरे मामले पर नज़र रखे हुए है, और पुलिस ने सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बनाए रखी है।
यह भी पढ़े: Noida News: किडनैपर्स ने लड़की को डिग्गी में डालकर किया फरार, सुरक्षा पर सवाल!
अवैध निर्माण का लगा आरोप
दरअसल, यह मामला शाहजहांपुर के सरोहा गांव का है, जहां ग्रामीणों ने मंदिर के पास अवैध मजार के निर्माण का आरोप लगाया। इसके बाद एक बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय के बाद भीड़ ने मजार के अवैध निर्माण को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
गुस्साई भीड़ ने मजार की दीवार गिरा दी और वहां शिवलिंग की स्थापना कर दी। मामला तूल पकड़ने के बाद विवाद बढ़ गया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।