IndiGo Flight : प्रयागराज से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6036 को टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया। यात्रियों ने बताया कि बोर्डिंग के बाद विमान के अंदर पेट्रोल जैसी तेज़ गंध महसूस हुई, जिसके बाद उड़ान रोक दी गई। अचानक हुई इस घटना ने यात्रियों को भ्रम और चिंता में डाल दिया।
फ्लाइट में सवार NLSIU बेंगलुरु के एक छात्र ने बताया कि विमान में बैठने के लंबे समय बाद भी टेकऑफ नहीं हुआ। यात्रियों को शुरुआत में बताया गया कि सुरक्षा जांच की जा रही है और घबराने की कोई बात नहीं है। लेकिन कुछ ही समय बाद यात्रियों ने केबिन में ईंधन जैसी गंध की शिकायत की। इसके बाद पायलट की ओर से घोषणा की गई कि तकनीकी कारणों के चलते उड़ान में देरी हो रही है। इस दौरान एयरलाइन के 4-5 कर्मचारी कॉकपिट में पहुंचे और पायलट से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी यात्री अपना सामान लेकर विमान से बाहर आ जाएं। थोड़ी देर में फ्लाइट को पूरी तरह से रद्द कर दिए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई।
फ्लाइट की गई रद्द
इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को सूचित किया कि तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट रद्द की जा रही है और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। यात्रियों को पूर्ण धनवापसी या वैकल्पिक उड़ानों का विकल्प दिया गया। एयरलाइन ने अन्य शहरों — जैसे दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और लखनऊ — से कनेक्टिंग फ्लाइट्स की व्यवस्था की। यात्रियों को ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ के आधार पर इन उड़ानों में समायोजित किया गया।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad में हाउस टैक्स बढ़ोतरी का फैसला रद्द, पुराने रेट ही लागू…
जिन यात्रियों को लखनऊ से उड़ान में सीट मिली, उन्हें प्रयागराज से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए इंडिगो की ओर से कैब की सुविधा दी गई। इस फ्लाइट में बड़ी संख्या में छात्र यात्रा कर रहे थे, जिनमें कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से थे। उड़ान निरस्त होने की खबर मिलते ही कुछ यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंच गए।
एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहा ?
प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में हाल ही में हुई तकनीकी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया, “जैसे ही फ्लाइट में किसी प्रकार की गंध महसूस की गई, तुरंत एहतियात के तौर पर उसे रद्द कर दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंडिगो को यात्रियों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। जो यात्री अपनी यात्रा को स्थगित करना चाहें, उन्हें पूर्ण रिफंड दिया जाएगा या अगली उपलब्ध तारीख पर उनकी बुकिंग स्थानांतरित की जाएगी।