लखनऊ आनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चार दबंगों ने बर्थडे पार्टी के नाम पर कक्षा दसवीं के छात्र को घर पर बुलाया। फिर आरोपियों ने छात्र को बेरहमी से पीटा। न्यूड कर मुंह पर पेशाब कर दिया और थूक चटवाया। किसी तरह से छात्रा उनके चंगुल से भागकर घर पहुंची और दरिंदगी की दास्तां अपने परिवरवालों को बताई। बच्चे को लेकर परिजन थाने पहुंचे और थानेदार से आरोपियों पर केस दर्ज किए जाने की मांग की। मगर थानेदार ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इससे आहत होकर छात्र ने सुसाइड कर लिया।
छात्र को बर्थडे पार्टी के नाम पर बुलाया
मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने का है। यहां के एक गांव में छात्र कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। छात्र अपने ननिहाल में रहता था। छात्र की मां ने बताया 20 दिसंबर को गांव के विनय कुमार ने बेटे को लड़की की बर्थडे पार्टी के नाम पर बुलाया था। वहां पर गांव का सोनल, काजू प्रसाद निवासी कैली, उसका दोस्त आकाश मौजूद थे। चारों बेटे के साथ पढ़ते हैं। जिस लड़की का बर्थडे था, वह बेटे की दोस्त थी। इसकी बात को लेकर आरोपियों ने बेटे को मारा। छात्र की मां का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसे पीटा। फिर निर्वस्त करने के साथ मुंह पर पेशाब किया।
पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मां ने बताया कि, बेटा आरोपी के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उन्होंने बेटे को नहीं छोड़ा। बेइज्जत करने के लिए वीडियो भी बनाया। जब बेटे ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, तो आरोपियों ने थूक कर उसे चटवाया। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बेटा किसी तरह से घर पहुंचा और पूरी आपबीती बयां की। हम लोग बेटे को लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे। वहां शिकायत की। मगर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
डर के कारण बेटे ने किया सुसाइड
मां ने बताया कि, बेइज्जती के डर से बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस अगर सही समय पर एक्शन लेती तो बेटे की जान बच जाती। बेटे की मौत पर परिवावालों पुलिस के खिलाफ प्रोटेस्ट करने लगे और शव को एसपी आॅफिस लेकर पहुंचे। मामला आलाधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। एसपी ने लापरवाही बरतने पर कप्तानगंज थाने के एसओ दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया।
चारों आरोपी अरेस्ट
एसपी गोपाल कृष्ण चैधरी ने बताया, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने 4 आरोपियों, काजू और आकाश, विनय, सोनल को घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है।