तबादले के लिए जारी की गई नई लिस्ट में, पीएसी लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात डॉ केएस प्रताप कुमार को अब गोरखपुर जोन अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तैनात किया गया है। डॉ केएस प्रताप कुमार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
किस IPS को कहां मिली तैनाती
स्थानंतरित किए गए अधिकारियों में पीएसी लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस अधिकारी डॉ केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तैनात किया गया है। तो गोरखपुर में एडिशनल डीजीपी के पद पर तैनात अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के पद की नई जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावे मुरादाबाद में राजीव सभरवाल,मेरठ जोन में ध्रुवकांत ठाकुर और लखनऊ में सुजीत पाण्डेय का स्थानंतरन हुआ है। अन्य अधिकारियों के लिए तस्वीर देखें।
ये भी पढ़ें : नए साल के जश्न में शामिल होने गए DSP की लाश लवारिस अवस्था में मिली, गोली मार कर की गई हत्या