IPS Transfer : उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 IPS अधिकारियों का किया तबादला, डॉ केएस प्रताप बने गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिर्देशक

लखनऊ। प्रदेश  सरकार ने साल के पहले ही दिन राज्य में अधिकारियों का तबादला किया है। यह तबादला बड़े पैमाने पर किया गया है।जिसमें करीब 7 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसमें राजधानी लखनऊ से लेकर अन्य जगहों का भी नाम शमिल है।

 

तबादले के लिए जारी की गई नई लिस्ट में, पीएसी लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात  डॉ केएस प्रताप कुमार को अब गोरखपुर जोन अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तैनात किया गया है। डॉ केएस प्रताप कुमार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

 

किस IPS को  कहां मिली तैनाती

स्थानंतरित किए गए अधिकारियों में पीएसी लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक  आईपीएस अधिकारी डॉ केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन अपर पुलिस महानिदेश के पद पर तैनात किया गया है। तो गोरखपुर में एडिशनल डीजीपी के पद पर तैनात अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के पद की नई जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावे मुरादाबाद में राजीव सभरवाल,मेरठ जोन में ध्रुवकांत ठाकुर और लखनऊ में सुजीत पाण्डेय का स्थानंतरन हुआ है। अन्य अधिकारियों के लिए तस्वीर देखें।

IPS Transfer: Uttar Pradesh government transferred 7 IPS officers, Dr. KS Pratap became Additional Director General of Police of Gorakhpur Zone.

ये भी पढ़ें :  नए साल के जश्न में शामिल होने गए DSP की लाश लवारिस अवस्था में मिली, गोली मार कर की गई हत्या

 

Exit mobile version