UP News: 1992 बैच के IPS अधिकारियों का प्रमोशन, आशुतोष पाण्डेय और नीरा रावत को मिला डीजी पद

उत्तर प्रदेश में डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री और डीजी टेलिकॉम डॉ. संजय एम तरडे के रिटायर होने के बाद डीजी रैंक के दो पद खाली हुए। इसके बाद 1992 बैच के दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों को डीजी पद पर प्रमोशन मिला है।

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश में डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री और डीजी टेलिकॉम डॉ. संजय एम तरडे के रिटायर होने के बाद डीजी रैंक के दो पद खाली हुए। इसके बाद 1992 बैच के दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों को डीजी पद पर प्रमोशन मिला है। सूत्रों के मुताबिक एडीजी ईओडब्ल्यू आशुतोष पाण्डेय और एडीजी 112 नीरा रावत को डीजी बनाया जाएगा। प्रमोशन का आदेश 1 जून 2025 को जारी होगा।

वहीं 1992 बैच के ही IPS अधिकारी एडीजी पुलिस हेडक्वार्टर आनंद स्वरूप फिलहाल वेटिंग में हैं। डीजी का एक और पद खाली होने पर आनंद स्वरूप को भी प्रमोशन मिलेगा।

यह भी पढ़े: UP News: डंके की चोट पर बोले CJI बीआर गवई, सच में बहुत ‘पॉवरफुल’ हैं CM योगी आदित्यनाथ

पदोन्नति में वरिष्ठता और कार्य अनुभव को प्रमुखता दी गई है। आशुतोष पाण्डेय अभी ईओडब्लू विभाग में सेवारत हैं जबकि नीरा रावत 112 सेवा में एडीजी के पद पर कार्यरत हैं। इन अधिकारियों के डीजी बनने से उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती मिलेगी।

Exit mobile version