क्या जासूस नहीं है सीमा हैदर? एसटीएस को नहीं मिले Seema Haider के खिलाफ कोई सबूत

सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में जासूसी के फिलहाल कोई सबूत नहीं मिले हैं। एटीएस अब सीमा हैदर से विस्तार से हुई पूछताछ की रिपोर्ट तैयार करेगी और इस रिपोर्ट को यूपी सरकार को सौंप देगी।

Seema Haider viral

Seema Haider viral

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा में बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह की खबरे आ रही है। हाल ही में सीमा को पूछताछ के लिए एटीएस की टीम अपने साथ लेकर गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में जासूसी के फिलहाल कोई सबूत नहीं मिले हैं। एटीएस अब सीमा हैदर से विस्तार से हुई पूछताछ की रिपोर्ट तैयार करेगी और इस रिपोर्ट को यूपी सरकार को सौंप देगी। आपको बता दे सीमा के जासूस होने का कोई भी सबूत नहीं मिला है।

नहीं मिले कोई सबूत

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से एटीएस द्वारा हुई पूछताछ की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उस रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट को अन्य जांच एजेंसियों से भी शेयर किया जाएगा।

इंडिया में ही रहेगी सीमा

एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर इंडिया में ही रहेंगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें सचिन के साथ रहने भी दिया जा रहा है। इसके बाद कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। हर सवाल के जवाब में सीमा का यही जवाब मिला कि वह गैर कानूनी तरीके से भारत आई है लेकिन उसका सचिन से प्यार सच्चा है। इसके साथ ही उसने कहा कि वे भारत में ही रहना चाहती है।

सचिन पर लगा ये आरोप

सीमा के जासूस होने को लेकर एटीएस को किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन सीमा की पड़ताल और उसकी निगरानी जारी रहेगी। सीमा अवैध तरीके से भारत आई है इसलिए एटीएस की टीम उसकी बातों पर आसानी से भी भरोसा नहीं कर सकती है। इसके साथ ही प्रेमी सचिन पर सीमा का और उसके बच्चों पर फर्जी आधार कार्ड मुहैया करवाने का आरोप लगा है। पुलिस इस केस की हर एक एंगल से जांच कर रही है।

फर्जी नाम से सचिन ने कराई थी बुकिंग

जांच पड़ताल के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन मीणा इसी साल मार्च में उसके होटल आए थे। सीमा हैदर, सचिन के रूम बुक कराने के चौबीस घंटे बाद पहुंची थी। इस कपल ने कोई आईडी नहीं दिखाई थी सिर्फ अपना नाम लिखवाया था, जो फर्जी नाम से रजिस्टर किया गया है। इस पर होटल के रिशेप्सनिस्ट का कहना है कि सचिन ने रूम की बुकिंग कराई थी पर उनका नाम इसलिए नहीं मिला क्योंकि उन्होंने फर्जी नाम से एंट्री कराई होगी।

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version