Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष एक बार फिर तेज हो गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री Israel काट्स ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उसने इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा को नरक में तब्दील कर दिया जाएगा। बीते कुछ दिनों में इजरायल ने गाजा पर बमबारी को और भीषण बना दिया है। सीजफायर के पहले चरण के खत्म होने के बाद इजरायल ने हमास के संभावित ठिकानों पर जमकर हमले किए। इजरायल का कहना है कि ये हमले बंधकों को छुड़ाने के लिए किए जा रहे हैं।
Israel और हमास के बीच सीजफायर की समयसीमा खत्म होने के बाद से ही हमले तेज हो गए हैं। इजरायल ने गाजा के विभिन्न इलाकों पर बमबारी करते हुए 200 से अधिक लोगों की जान ले ली है। इनमें अधिकांश महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हवाई हमलों में करीब 150 लोग घायल भी हुए हैं। गाजा के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में लगातार विस्फोटों की आवाजें गूंज रही हैं।
हमास को रिहाई की चेतावनी
रक्षा मंत्री इजरायल काट्स ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो गाजा को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाजा को नरक बना देंगे और हमले लगातार जारी रहेंगे। इस बीच, इजरायल रक्षा बल (IDF) ने भी हमास के ठिकानों पर व्यापक हमले किए हैं। IDF ने एक आधिकारिक पोस्ट में कहा कि वह राजनीतिक स्तर के अनुसार हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा है।
स्कूलों को बंद करने का आदेश
Israel ने गाजा से सटे सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह निर्णय हमास द्वारा बंधकों को रिहा न करने और सभी मध्यस्थता प्रस्तावों को खारिज करने के बाद लिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकॉफ के माध्यम से मिले प्रस्ताव को भी हमास ने अस्वीकार कर दिया।
सीजफायर पर असमंजस
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इजरायल सीजफायर के दूसरे चरण में जाने की बजाय पहले चरण के विस्तार पर जोर दे रहा है। दूसरे चरण में IDF को गाजा से पूरी तरह से हटना होगा, लेकिन इजरायल को आशंका है कि इससे हमास दोबारा संगठित होकर हमले कर सकता है। जनवरी में तय फ्रेमवर्क के अनुसार, IDF को गाजा छोड़ना होगा, लेकिन इजरायल का मानना है कि जब तक हमास पीछे नहीं हटता, तब तक गाजा से पूरी तरह से निकलना खतरनाक साबित हो सकता है।