प्रदेश में बढ़ती वाहनों की संख्या तथा विस्तारित हो रहे सड़क नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार पेट्रोल/ डीजल पंप के नियमों को सरल करने जा रही है। जिसके चलते राज्य में लोगों की सुविधा के लिहाज से अधिक से अधिक पंप खुल सकेंगे। इसके लिए जरूरी जमीन की प्रवक्ता के मानक को सरल व कम करने के साथ ही दो पंपों के बिच की दुरी कम करने का भी सरकार ने खास इंतजाम कर लिया है।
सरकार द्वारा बैंक गारंटी कम की गई
अगर आप शहर के किसी दूर-दराज के इलाके में पेट्रोल पंप खोलकर कमाई करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद शानदार अवसर है। योगी सरकार अब दूर-दराज के इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने की योजना को अंजाम देने जा रही है। सरकार की नई नीति से पेट्रोल पंप खोलना अब काफी आसान हो जाएगा। फ्यूल स्टेशन खोलने के लिए सरकार द्वारा बैंक गारंटी भी कम की गई है। अब आपको 20 लाख की बैंक गारंटी की जगह 2.5 लाख की ही बैंक गारंटी ही देनी होगी।
100 मीटर मार्ग पर पेट्रोल पंप को खोला जाएगा
आपको बता दे, यूपी सरकार ने राज्य में पेट्रोल पंप खोलने के नियमों को सरल कर दिया है। जिसके तहत अब हर 100 मीटर मार्ग पर पेट्रोल पंप को खोला जाएगा। अगर बात स्टेट हाईवे की करें तो यहां पर हर 300 मीटर पर और मुख्य जिला मार्ग पर 250 मीटर पर पेट्रोल पंप को खोला जाएगा। इससे पहले स्टेट हाईवे और मुख्य जिला मार्ग पर 1000 मीटर पर पेट्रोल पंप खोलनें का नियम था। वही ग्रामीण इलाकों की बात करें तो सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए 200 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप को खोलने की मंजूरी दी है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए बैंक गारंटी भी कम देनी होगी
सरकार की इस पहल से आम जनता से लेके पेट्रोल पंप खोलने वाले मालिको को भी इसका पूर्ण लाभ मिलेगा। जहां एक ओर सरकार ने आम जनता के लिए पेट्रोल पंप की सुविधा करवा दी, तो वहीं पेट्रोल पंप खोलने वाले मालिको के लिए भी अब सभी नियम आसान कर दिए। जिसके चलते अब उन्हें फ्यूल स्टेशन खोलने के लिए बैंक गारंटी भी कम देनी होगी। और 20 लाख की बैंक गारंटी की जगह अब 2.5 लाख की ही बैंक गारंटी से ही पेट्रोल पंप खोल सकेंगे।
सबसे अधिक पेट्रोल पंप उत्तर प्रदेश में
एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश में पहले कुल 81,100 पेट्रोल पंप है। राज्य सभा में दिए गए एक जवाब का आंकड़ा बताता है कि देश में सबसे अधिक पेट्रोल पंप उत्तर प्रदेश में 9,942 है। आंकड़े के अनुसार देश के कुल पेट्रोल पंप का 12 फीसद पंप उत्तर प्रदेश में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान आता है जहां कुल 7468 पेट्रोल पंप हैं।