Jaunpur chowmein poisoning case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में एक महिला ने ससुर की डांट से आहत होकर ऐसा कदम उठाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। महिला ने अपने तीन मासूम बेटों को चाऊमीन में ज़हर मिलाकर खिला दिया और खुद भी वही खा लिया। इस घटना में मंझले बेटे की मौत हो गई, जबकि मां और दो अन्य बेटे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। महिला का पति रोज़ी-रोटी के लिए बेंगलुरू में काम करता है और घटना की जानकारी मिलते ही घर के लिए रवाना हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ससुर की डांट से नाराज होकर उठाया कदम
सबरहद गांव निवासी मोनू की पत्नी सविता (30) का सोमवार को अपने ससुर से बच्चों को डांटने को लेकर विवाद हो गया। ससुर ने बहू को बच्चों को डांटने से मना किया था। इस बात से नाराज होकर सविता ने आवेश में आकर चाऊमीन में कीटनाशक मिला दिया। उसने सबसे पहले अपने तीनों बेटों – 8 वर्षीय सत्या, 6 वर्षीय शिवम और आठ माह के शिवांश – को चाऊमीन खिलाई और फिर खुद भी खा लिया।
अचानक बिगड़ी सबकी हालत
कुछ देर बाद बच्चों और मां की हालत बिगड़ने लगी। सबसे बड़े बेटे सत्या को शक हुआ तो उसने पास में रहने वाले चाचा प्रेमचंद को बुलाया और पूरी घटना बताई। मौके पर पहुंचे प्रेमचंद ने देखा कि सभी बेसुध पड़े हैं। उसने तुरंत Jaunpur पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल ले जाया गया।
मंझले बेटे की मौत, बाकी गंभीर
शाहगंज के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मंझले बेटे शिवम (6) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में सविता और दोनों अन्य बेटों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही Jaunpur पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और बयान दर्ज किए। Jaunpur एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद और ससुर की डांट से जुड़ा हुआ सामने आया है। हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है। बेंगलुरू से पति मोनू को सूचना दी जा चुकी है और वह घर के लिए रवाना हो चुका है।