Jaipur Murder : जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय अनुराग यादव, जिसे लोग छोटू के नाम से जानते थे, की बेदर्दी से हत्या कर दी गई। यह घटना भूमि विवाद के चलते हुई, जिसमें उसके ही रिश्तेदार ने तलवार से उसका गला काट दिया।
अनुराग राज कॉलेज का छात्र था और ताइक्वांडो का एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता था। उसने चंदौली में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया था। उसका सिर कटा शव घर से 500 मीटर दूर एक खेत में पाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया।
जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय के गांव में हुई इस घटना के कारण लोग भयभीत हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीएम डॉ. दिनेशचंद्र और एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने भी मौके पर जाकर मृतक के परिजनों से बातचीत की।
डीएम ने भूमि विवाद से संबंधित मामले की जांच के लिए एडीएम राम अक्षबर चौहान को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। क्षेत्र में तीन थानों की पुलिस बल भी तैनात रही। इस संदर्भ में एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि किशोर की हत्या भूमि विवाद के चलते की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।