Murder in Jhansi: क्यों हुई युवक और युवती की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला

झांसी में प्रेम-प्रसंग से जुड़े डबल मर्डर और संभल में युवक की बेरहमी से हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपी पकड़े जा रहे हैं।

Shocking Double Murder in Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। दो दिन पहले एक युवक का शव मिलने के बाद रविवार को उसकी प्रेमिका का शव भी बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हत्या का है। मृतका के पिता ने अपने ही बेटे पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है, जबकि आरोपी भाई घटना के बाद से फरार है।

पहले युवक, फिर युवती की लाश मिली

थाना टहरौली के पथराई गांव निवासी विशाल का खून से सना शव लहचूरा थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में नदी किनारे शुक्रवार को मिला था। इसके दो दिन बाद, रविवार को चंद्रपुरा गांव में धार्मिक स्थल के पास ग्रामीणों ने 18 वर्षीय सहोदरा उर्फ पुत्तो का शव देखा। सहोदरा के सिर के बाल मुंडे हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि विशाल और सहोदरा के बीच प्रेम-संबंध थे, इसी वजह से यह घटना ‘ऑनर किलिंग’ हो सकती है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

पिता ने बेटे पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता पप्पू अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सहोदरा, विशाल को जानती थी और दोनों के बीच संबंध थे। पप्पू ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उनके बेटे अरविंद ने की है। पुलिस पप्पू से पूछताछ कर रही है और आरोपी भाई की तलाश में छापेमारी की जा रही है। एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच हो रही है और विशाल की मौत को भी इसी केस से जोड़कर देखा जा रहा है।

संभल में युवक की बेरहमी से हत्या

इसी बीच, संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज बारिसनगर में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आरोप है कि एक पति-पत्नी ने युवक को घर बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की।

युवक पर पहले जबरन संबंध बनाने और फिर ब्लैकमेल कर पैसे और जेवर हथियाने का आरोप था। गुस्साए पति-पत्नी ने युवक के पैरों पर लोहे की सरिया से हमला किया और प्लास से उसके दांत उखाड़ दिए। बुरी तरह घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया और मृतक के पिता की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version