Jhansi beheaded corpse: झांसी के टोड़ी फतेहपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव किशोरपुरा के एक खेत में बने कुएं से युवती का सिरकटा शव बरामद हुआ। शव को दो बोरियों में भरा गया था और उसके साथ ईंट-पत्थर भी मिले। मृतका की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है, लेकिन सिर गायब होने से अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव के सिर की तलाश के लिए आसपास के कुओं, तालाबों और जंगलों में सघन खोजबीन की। मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है और ग्रामीण भी दहशत में हैं। पुलिस विभिन्न थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है ताकि मृतका की शिनाख्त हो सके।
कुएं से उठी बदबू, खुला राज
घटना बुधवार को उस समय सामने आई जब किशोरपुरा गांव निवासी विनोद पटेल के खेत में बने कुएं से तेज दुर्गंध उठी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से दो बोरियां बाहर निकालीं, जिनमें युवती के शरीर के टुकड़े मिले। धड़, हाथ और पैर तो बरामद हुए, लेकिन सिर गायब था। बोरियों में शव के साथ ईंट-पत्थर भी भरे गए थे, ताकि लाश नीचे ही दबकर रह जाए।
सिर की तलाश और शिनाख्त की चुनौती
सिर न मिलने से Jhansi पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतका की पहचान है। एसपी देहात डॉ. अरविंद कुमार के अनुसार, आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने पड़ोसी जिलों ललितपुर और महोबा के थानों को भी सूचना भेजी है। गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
इलाके में दहशत, पुलिस जांच जारी
घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भी हैरान हैं कि ऐसी घटना उनके गांव में कैसे हो गई। पुलिस ने कई टीमों को जांच में लगाया है और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। Jhansi पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर सुराग जुटाने में लगी है और जल्द ही खुलासे का दावा कर रही है।