Jhansi Medical College Case: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति (Jhansi Medical College Case) एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जांच का उद्देश्य आग लगने के कारणों और संभावित लापरवाही की पहचान करना है। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे।
7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार (Jhansi Medical College Case) समिति की अध्यक्षता महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण करेंगे। इसमें चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक, अग्निशमन विभाग के अधिकारी, और अपर निदेशक (विद्युत) शामिल होंगे। इस घटना की जांच में मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), और अग्निशमन विभाग को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
4 सदस्यीय जांच समिति टीम गठित
झांसी में शुक्रवार रात मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। हादसे में घायल 16 अन्य शिशुओं का इलाज चल रहा है। शनिवार को सात बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया जबकि तीन बच्चों के परिजनों की पहचान न होने के कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सरकार ने मृत बच्चों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है।