उत्तर प्रदेश: राज्य में योगी सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद से पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे कानपुर से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इरफान सोलंकी के साथ-साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki) ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. दरअसल पिछले महिने इरफान सोलंकी के खिलाफ जमीन कब्जाने को लेकर केस दर्ज किया गया था.
जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एक महिला को कथित रूप से परेशान करने और उसके घर में आग लगाने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के विधायक फरार चल रहे थे. सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के कैम्प कार्यालय में आत्म समर्पण कर दिया है. अब रिमांड में लेने के बाद पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी.
पुलिस लाइन से इरफान और रिजवान को ले जाकर मेडिकल कराया जाएगा. उस पर जाजमऊ थाने में आगजनी व धमकी देने का आरोप है. डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल का कहना है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा, दोनों के खिलाफ जो भी साक्ष्य उपलब्ध हैं, उसके अनुसार कोर्ट से रिमांड की गुहार लगाई जाएगी, उसके बाद अन्य मामलों में भी रिमांड लिया जाएगा.
SP विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई ने किया सरेंडर
महिला को कथित रूप से परेशान करने और उसके घर में आग लगाने की घटना के बाद सपा विधायक फरार हो गए थे. इससे पहले इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और केस मामला दर्ज किया गया. कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में यह मामला दर्ज किया गया था. जिसमें इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर भी जब्त किए गए हैं। उनके मुताबिक कार्ड अशरफ अली के नाम से बना था लेकिन उस पर इरफ़ान सोलंकी की तस्वीर थी.
इसे भी पढ़ें – Uttar Pradesh By-Election: महिलाओं पर विवादित बयान देकर फिर फंसे आजम खान, दर्ज हुआ केस