मां… एक शब्द नहीं बल्कि बच्चे के जीवन का वो हिस्सा है, जिसकी जगह भगवान भी नहीं ले सकता। लेकिन जब वही मां हैवान बन जाए तो हर रिश्ते से विश्वास उठ जाता है। आज हम ऐसी जल्लाद मां की कहानी आपको बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि मां इतनी निर्दयी भी हो सकती है। दरअसल एक मां महज छह साल के मासूम को छोड़कर भाग गई। जल्लाद मां ने अपने छह साल के बच्चे को राजकीय बाल गृह के बाहर कटीले झाड़ियों में फेंककर मरने के लिए छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग बच्चे को कटीले झाड़ियों से उठाकर राजकीय बाल ग्रह के गार्ड के झूले में डालकर भाग गए। रोने की आवाज पर बाल गृह के गार्ड ने झूले में बच्चे को देखा। गार्ड ने इसकी जानकारी तुरंत बाल गृह के अधीक्षक को दी। अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। फिलहाल बाल गृह के अधीक्षक और कल्याणपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आखिर वह अज्ञात महिला कौन है जो बच्चे को मरने के लिए छोड़कर चली गई। यह पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।