Kasganj News: लाठी डंडों से लैस दबंगो ने जमकर बरसाई लाठिया व फेंके ईंट-पत्थर, कासगंज का वीडियो वायरल

Kasganj News: कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे के एक मोहल्लो मे दबंगो का कहर देखने को मिला है। बैखौफ दबंगो द्वारा लाठी-डंडो से महिला बच्चो व बुर्जगो पर हमला बोल दबंगई की घटना को अंजाम दिया है।

Kasganj News:

Kasganj News:

Kasganj News: कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे के एक मोहल्लो मे दबंगो का कहर देखने को मिला है। बैखौफ दबंगो द्वारा लाठी-डंडो से महिला बच्चों व बुर्जगो पर हमला बोल दबंगई की घटना को अंजाम दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल हुए। जिनका पुलिस द्वारा चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

कोतवाली मे दी तहरीर अनुसार, कस्बा के मोहल्ला इमामबख्श निवासी अमीर उददीन अपनी परचून की दुकान पर बैठे थे।तभी मोहल्ले के ही रहने वाले फईम,वसीम,अब्दुल वाहिद, अब्दुल शाहिद,तस्लीम लाठी डंडो एवं सरिया से लैस हो अचानक दुकान पर आ गए।गंदी गंदी गालिया देते हुए अचानक लाठी डंडो आदि से हमला बोल दिया। चीखपुकार सुन उनके परिजन नासुरदीन, रुबीया, गुलजार, प्यारबानो, साफिया बचाने को आए तो सभी उन पर भी इट्ट-पत्थरो से हमलावर हो गए। दबंग घटना को अंजाम दे जान से मारने की धमकी दे मौके से फरार हो गए। घटना मे नासुरदीन, रुबीया, साफिया,अमीर उददीन चोटिल हो धायल हो गए।

घटना में घायलों का चल रहा इलाज

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया मकान के नवीन निर्माण को लेकर विवाद था। मामले में तहरीर मिल चुकी है और घटना में घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े:  पहलगाम अटैक का शेयर बाजार पर कहर, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी 23,000 के नीचे

Exit mobile version