जिससे आमजन मे भय व्याप्त हो गया।आला अधिकारियो के सुरक्षा के दावो की पोल खुल गई। मामला सुर्खियो मे आते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।जनपद के आला अधिकारियों पर लूट की घटना के जल्द खुलासे का दबाव बढ़ गया।घटना का खुलासा कर सुरक्षा का भाव जगाने को उच्चाधिकारी द्वारा घटना के खुलासे को थाना सहावर पुलिस,एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
तलाश मे जुट गई टीमें
पुलिस की टीमें आरोपियो की तलाश मे जुट गई। नाका बंदी कर दी गई।आखिकार रविवार रात्रि व्यापारी से हुई लूट की घटना का 12 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान ग्राम याकूतगंज से चांडी जाने वाले मार्ग पर ग्राम नवाबगंज के जंगल में शमसान घाट के पास से मुठभेड मे घायल एक अभियुक्त शिव कुमार पुत्र सुरेश बघेल निवासी बहावर की मढैया थाना जूनामई जनपद सम्भल को को गिरफ्तार कर लिया गया।वही अन्य दो बदमाश भागने मे सफल रहे।पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा दी जानकारी अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये 40,950/- रुपये, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस बरामद हुए है।
ऐसे गिरफ्त मे आया बदमाश
लूट की घटना के खुलासे को गठित टीम द्वारा जनपद के याकूतगंज से चांडी मार्ग जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया ।मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से चांडी की तरफ भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को पीछा किया गया।ग्राम नबावगंज बदमाशो द्वारा पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग कर दी गई।जिसमे पुलिस टीम बाल-बाल बची ।पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षा मे जवाबी फायरिंग की गई।जिसमें मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।पुलिस टीम द्वारा बदामाश को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया।वही दो बदमाश भागने में सफल रहें, जिनकी तलाश हेतु कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।