Kasganj News: कासगंज के गंजडुंडवारा के बाजार मे रौनक है। मुस्लिम भाईयो की ईद और हिन्दुओं का नवरात्र का पर्व आने वाला है। बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। त्योहारी सीजन में भीड़ का फायदा उठाकर चोर-उचक्के भी एक्टिव हो गए हैं। ईद और नवरात्र की खरीदारी के बीच बाइकर्स गैंग और पेशेवर चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बदमाशों ने 2 लाख रुपये से भरा बैग उड़ा दिया, जबकि 16 जनवरी को संदिग्ध गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं।
पुलिस दावा तो कर रही है, लेकिन हकीकत ये है कि 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शहर में लगातार हो रही घटनाओं से साफ है कि कोई शातिर गिरोह सक्रिय है, लेकिन पुलिस सिर्फ मौका मुआयना कर लौटने तक सीमित है। चोरों की चुनौती के आगे अभी तक पुलिस सुस्त दिखाई दे रही है। ऐसे मे बाजार मे भीड़ भाड़ का फायदा उठा सक्रिय बाइकर्स गैंग फिर से बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
केवल मौका मुआयना तक सीमित कार्यवाही
क्षेत्र में चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है। पूर्व में हुई चोरी की वारदात अब तक सुलझाने में नाकाम पुलिस वर्तमान में होने वाली चोरी की जगह पर मौका मुआयना कर लौट रही है। ऐसे में पुलिस स्थानीय संदेहियों से पूछताछ के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती हैं। वहीं, बाहरी चोर गिरोह पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा है।
कई मामलों में पुलिस खामोश
कोतवाली क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। बंद घरों, गोदामो में चोरी और दबंगई की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई चोरियों के खुलासे एवं अन्य मामले में पुलिस खामोश है। वैसे कोतवाली पुलिस रविवार के मामले सहित अन्य लंबित मामलों के जल्द खुलासे का दावा जरूर कर रही है।
पिछली बड़ी चोरियां
16 मार्च – मुर्गे की टांग को लेकर विवाद के बाद दबंगों ने गल्ले से रुपए उड़ा लिए।
12 फरवरी – चोड़ाई में तंबाकू व्यापारी राकेश भारद्वाज के गोदाम से इन्वर्टर, सोलर समेत हज़ारों की चोरी।
10 फरवरी – जाहिद हुसैन के मकान से लाखों के सोना-चांदी और नकदी की चोरी।
18 दिसंबर – गणेशपुर में सैय्यद इमरान अली के बंद मकान से लाखों का माल साफ़।
3 दिसंबर – मेन बाज़ार में गौरव किराना स्टोर से मेवा-नकदी समेत हज़ारों की चोरी।
जनता को खुद रहना होगा अलर्ट!
बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर बाइकर्स गैंग किसी भी वक्त बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में सावधानी ज़रूरी है। पुलिस पर पूरी तरह निर्भर रहने के बजाय हमें खुद भी सतर्क रहने की ज़रूरत है। अपने सामान और नकदी पर खास ध्यान दें। संदिग्ध लोगों की हरकतों पर नज़र रखें। कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।