Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
GIS 2023: 5 हजार एकड़ में बनेगी नॉलेज स्मार्ट सिटी, आस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ MOU साइन से यूपी में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर - news 1 india

GIS 2023: 5 हजार एकड़ में बनेगी नॉलेज स्मार्ट सिटी, आस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ MOU साइन से यूपी में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 को लेकर विदेश दौरे पर गये योगी के मंत्रिमंडल टीम पूरी तरह से असरदार साबित हो रही है। इस क्रम में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ टीम योगी ने नॉलेज स्मार्ट सिटी के लिए MOU साइन किया। आपको बता दें, यह नॉलेज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पांच हजार एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा।

दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज का समावेश होगा

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 को लेकर यूपी में योगी के मंत्रिमंडल टीम अपनी पूरी तैयारी में है। 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर मंत्रियों का विदेश दौरा असरदार साबित हो रहा है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ टीम योगी ने नॉलेज स्मार्ट सिटी के लिए MOU साइन किया। जो की नॉलेज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 5 हजार एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा। खबरो के अनुसार इसमें दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज का समावेश होगा।इसके अलावा सिंगापुर में भी निवेश के कई प्रस्ताव और MOU पर हस्ताक्षर हुए हैं।

भारत में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में यूएस बेस्ड सलोनी हार्ट फाउंडेशन की मौजूदगी में MOU साइन किया गया। आस्टिन यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट अशरफ अली मुस्तफा ने MOU के बारे में जानकारी देते हुए कहा की उत्तर प्रदेश के लिए नॉलेज स्मार्ट सिटी के लिए 42 बिलियन डॉलर का MOU साइन किया गया। जो की नॉलेज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को 5 हजार एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा इससे उच्च शिक्षा की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।

MOU के जरिए प्रदेश में करोड़ो का निवेश

सिंगापुर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में कंस्टार सोर्टियम प्रा. लि. के साथ उत्तर प्रदेश के लिए MOU साइन किया। इस MOU के जरिए उत्तर प्रदेश में दो हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसी तरह सिंगापुर के एसएलजी कैपिटल के साथ भी प्रदेश में डाटा सेंटर के लिए MOU किया गया। इस निवेश से प्रदेश की टेक्निकल ग्रोथ के साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

यूपी के हजारों नौजवानों को मिलेगा रोजगार

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल ने ट्वीट कर बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन मंत्र से उनका विदेशी दौरा बेहद सफल रहा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि का महामहोत्सव साबित होने जा रहा है। इससे यूपी के हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

22 दिसंबर को सीएम के सामने प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट

तो वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 को लेकर विदेश दौरे पर गये योगी के मंत्रिमंडल टीम 22 दिसंबर को सीएम योगी से मुलाकात करेगी। जहां सभी मंत्री अपने विदेश दोरे पर गये रिपोर्टकाड़ का लेखाजोखा सीएम योगी के सामने प्रस्तुत करेंगे।

Exit mobile version