Kushinagar accident: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्रद्धालुओं से भरी कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी श्रद्धालु देवघर और थावे मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

Kushinagar

Kushinagar accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक अर्टिका कार ट्रैक्टर से भिड़ गई। हादसा पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही कुटी के पास नेशनल हाईवे 28 पर हुआ। कार में सवार सभी लोग झारखंड के देवघर और बिहार के थावे मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में मौके पर ही चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, रास्ते में हुआ भीषण हादसा

रविवार को नेशनल हाईवे 28 पर Kushinagar जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में बगही कुटी के पास श्रद्धालुओं की एक अर्टिका कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे और झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम व बिहार के थावे मंदिर से दर्शन-पूजन कर घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

चालक की बची जान, एयरबैग ने बचाया

घटना में घायल चालक ने बताया कि कार में सभी श्रद्धालु नींद में थे, तभी सामने से अचानक ट्रैक्टर आ गया और सीधी टक्कर हो गई। एयरबैग खुलने की वजह से उसकी जान बच सकी, लेकिन चार अन्य श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घायलों की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

Kushinagar लोगों की मदद से घायलों को तत्काल तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, शवों का पोस्टमार्टम

हादसे की जानकारी मिलते ही तमकुहीराज एसडीएम आकांक्षा मिश्रा, कसया विधायक पीएन पाठक और पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। Kushinagar पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे, जिनमें चार की मौत हो चुकी है और दो का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Farrukhabad में बिजली संकट बना बवाल की जड़, उपकेंद्र पर ग्रामीणों का हमला – 45 अज्ञात पर केस दर्ज

Exit mobile version