कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना के ग्राम सभा ढोलहा (Kushinagar News) के खेल मैदान मे दर्जनो सागौन के बोटा को रखा गया है। जिसके बारे मे वन विभाग को जानकारी होने पर जांच मे जुटा हुआ है। सागौन का ये बोटा कौन लाकर यहां रख गया ये सवाल वन विभाग को परेशान कर रहा है क्योंकि बाजार में इन लड़कियों की कीमत लाखों में है। लावारिस पड़ी धूल फांक रही इन लड़कियों को किस मकसद से यहां फेंका गया है ये भी बड़ा सवाल है
वीडियो वायरल हुआ, तब हुई जानकारी
नेबुआ नौरंगिया थाना (Kushinagar News) के ग्राम सभा ढोलहा के खेल मैदान मे एक माह पूर्व रात मे लाकर प्रतिबंधित सागौन सहित अन्य प्रजाति के लकड़ी का दर्जनो बोटा रखा गया है। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर हुआ है। जिसकी जानकारी होने पर वन विभाग की टीम जांच मे जुट गई है।वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि/ सुहेल ने बताया कि हमारे वहां सरकारी विभिन्न भवन परिसर मे सैकड़ों सागौन सहित विभिन्न प्रजाति के बोटा रखा गया है। जिसकी जानकारी विभाग को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होती है।
यह भी पढ़े: यूपी के बंद मदरसे से कंकाल बरामद, पुलिस ने शुरू की फॉरेंसिक जांच
कई बार जानकारी देने पर भी नहीं जागा वन विभाग
गांव के लोगो ने मौखिक (Kushinagar News) जानकारी विभाग को कई बार दिया। लेकिन अधिकारी तब तक सोये रहे जब तक कि वीडियो वायरल नहीं हो गया। इस संबंध में खडडा डिप्टी रेंजर अमित तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान मे है, इसकी जांच की जा रही है और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।